उत्तराखंड में नए हफ्ते की शुरुआत बेहद दर्दनाक रही। सोमवार सुबह अलग-अलग जगहों पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसों के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पहला हादसा—नैनीताल जिले में
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली दुर्घटना नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के पास हुई। यहां अनियंत्रित वाहन खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल ने रेस्क्यू शुरू किया, मगर व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। मौके पर भीड़ लग गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
दूसरा हादसा—पौड़ी-गढ़वाल मार्ग पर
दूसरा हादसा पौड़ी-गढ़वाल मार्ग पर हुआ, जहां एक यात्री वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया। घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस व राहत दल ने स्थानीय लोगों की मदद से मुसीबतजदा यात्रियों की सहायता की। हादसे के कारण मार्ग पर यातायात कुछ देर बाधित रहा।
इलाके में शोक और परिजनों का बुरा हाल
हादसे की खबर जैसे ही पीड़ित परिवारों तक पहुंची, परिवारों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रशासन से पीड़ितों को सहायता देने की अपील की।