दो पुलिसकर्मियों ने हनी ट्रैप में फंसाकर घड़ी दुकानदार से हजारों रुपयों की वसूली कर ली। मामला खुलने पर दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर निलंबित कर दिया गया।
सात अगस्त को सोमदत्त सिटी की एक महिला मंसा देवी मंदिर के समीप घड़ी की दुकान करने वाले सुरेश गिरि की दुकान पर गई थी। उसने सुरेश से अपने पति को घड़ी का काम सिखाने की बात की। सुरेश जैसे ही महिला के घर पहुंचा तभी फलावदा थाने में तैनात सिपाही देवकरण और बागपत जेल में तैनात सिपाही नीरज कुमार वहां पहुंचे। वह सुरेश गिरि की महिला के साथ वीडियो बनाने लगे। एक आपत्तिजनक सामान भी पकड़ा दिया।
वीडियो में महिला कह रही है कि घड़ी देने के बहाने सुरेश उसके घर पर आया है। पुलिसकर्मी वीडियो बनाने के बाद सुरेश से 20 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी और पांच घड़ी लेकर चले गए। दो दिन बाद सुरेश ने अपने बेटों को पूरे प्रकरण की जानकारी दी।
बेटों ने सिपाहियों को पकड़ लिया
शुक्रवार को उसके बेटों ने दोनों सिपाहियों को जागृति विहार एक्सटेंशन पर पकड़ लिया। उनसे कबूल कराया कि उन्होंने सुरेश गिरि से घड़ी, अंगूठी और रकम वसूली है। दोनों बेटों ने यह वीडियो बनाने के बाद यूपी-112 को सूचना दी। पुलिस ने दोनों सिपाहियों को मेडिकल थाने की हवालात में डाल दिया।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित से मामले की तहरीर ली जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मियों के अलावा एक और व्यक्ति की आवाज आ रही है जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
एसएसपी ने सीओ को सौंपी जांच
प्राथमिक जांच और मौके से मिले वीडियो के आधार पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया है। सीओ सिविल लाइंस को जांच सौंपी गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत और वीडियो की जांच कर दोनों सिपाहियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। बागपत के सिपाही की रिपोर्ट वहां के एसपी को भेज दी गई है। – डा. विपिन ताडा, एसएसपी