खबर शेयर करें -

दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को गंगा से बाहर निकाला गया।

लालकुआं – वन विभाग का अतिक्रमण तोड़ो अभियान, सुभाष नगर दवाई फार्म के सामने मजार ध्वस्त, मंदिर को भी किया तहस-नहस

उत्तरी हरिद्वार में गंगा में स्नान करते हुए बिहार के रहने वाले दो युवक डूब गए। पुलिस ने कुछ ही देर में सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को बरामद कर लिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र देवानंद पासवान निवासी उड़नी जिला मुजफ्फरपुर बिहार और 19 वर्षीय साहिल पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम शेरपुर थाना काजी मोहम्मदपुर मुजफ्फरपुर बिहार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ हरिद्वार आए थे।

यह भी पढ़ें -  ❄️ उत्तराखंड में ख़त्म होगा सूखी ठंड का दौर! 5 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार 🌧️

यहां शांतिकुंज में ठहरे हुए थे। चारों मंगलवार की दोपहर में सप्तऋषि ठोकर नंबर 17 स्थित गणेश घाट पर स्नान करने के लिए आए। जहां दो दोस्त पहले ही स्नान करके बाहर निकल गए। जबकि अभिषेक और साहिल गंगा में स्नान करते हुए थोड़ा आगे निकल गए। जिससे पानी के तेज बहाव के कारण दोनों डूब गए। घटना की जानकारी घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया। कुछ ही देर में दोनों के शवों को गंगा से बरामद कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि युवकों के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

पति के साथ तीन दिन पहले लापता हुई महिला जंगल में मिली, दोनों में कहासुनी के बाद से थी लापता