लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में आयोजित विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग में दो युवक घायल हो गए. हर्ष फायरिंग में चली गोली एक युवक के हाथ में लगते हुए दूसरे युवक के जांघ में लगी. घटना 25 अप्रैल रात की बताई जा रही है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिवाल्वर जब्त कर मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने बताया कि दीपक सती निवासी सुभाष नगर, बिंदुखत्ता और मनोज पांडे को शादी समारोह में गोली लगी है. मनोज पांडे ही हर्ष फायरिंग कर रहा था. स्थानीय लोग दोनों घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले गए. जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने हर्फ फायरिंग मामले में मनोज पांडे और रिवाल्वर लाइसेंसधारक विनय पाठक उर्फ विक्की निवासी बकुलिया मोटाहल्दू को गिरफ्तार कर लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर लिया है. घायल दीपक सती ने पूछताछ में बताया विवाह समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था. जहां उसका परिचित मनोज पांडे के हाथ में रिवॉल्वर थी. फायरिंग के दौरान मनोज पांडे के हाथ में गोली लगी है. जबकि दीपक के जांघ में गोली लगी है.
पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के मामले में मनोज पांडे और विनय पाठक को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 30 शस्त्र अधिनियम धारा 125 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है साथ ही शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए धारा 17 शस्त्र अधिनियम के तहत रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को भेज दी है.


