खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:दिल्ली से काठगोदाम आ रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दो युवक आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उत्तर प्रदेश के बरेली अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज यानी 15 जुलाई की सुबह इंद्रानगर रेलवे फाटक के पास हुआ. पुलिस के अनुसार दो युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जो पटरी के किनारे चल रहे थे. तभी रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. यह ट्रेन दिल्ली से काठगोदाम जा रही थी. दोनों युवक इस ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखण्ड के विद्यालयों में श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण होंगे अब पाठ्यक्रम का हिस्सा

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जीआरपी मौके पर पहुंची और घायलों हल्द्वानी रेलवे स्टेशन लाया गया. जहां से एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया. सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें -  🚌 हल्द्वानी में 21 जुलाई से दौड़ेंगी रंग-बिरंगी सिटी बसें – जानिए रूट और किराया

हादसे की वजह जानने में जुटी पुलिस:उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है. हादसे में युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा कि दोनों युवक दोस्त थे, जो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. जहां वे हादसे का शिकार हो गए.

यह भी पढ़ें -  गधेरे में डूबे पांच छात्र, दो की मौत, तीन को सकुशल बचाया गया

ट्रेन की चपेट में आने से मौत-

  1. जीशान पुत्र असफर खां (उम्र 20 वर्ष), निवासी- कांटा शनि बाजार रोड, इंद्रानगर, हल्द्वानी

ट्रेन की चपेट में आने से घायल-

  1. मोहसिन पुत्र अमीर अहमद (उम्र 25 वर्ष), निवासी- उत्तर उजाला, हल्द्वानी