खबर शेयर करें -

नैनीताल। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के कल दिनांक 10.12.2025 को संभावित फैसले के मद्देनज़र, नैनीताल पुलिस ने आज क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का पैगाम देते हुए व्यापक फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस द्वारा ‘एरिया डोमिनेशन’ की कार्यवाही की गई, जिसके तहत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस की व्यापक तैयारी और कड़ा संदेश

​एसएसपी नैनीताल, डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सभी अधीनस्थ प्रभारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कड़ा संदेश दिया है कि कार्यवाही में बाधक बनने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🚨 यूके भेजने का झांसा… तुर्की के जेल के दरवाज़े तक पहुंच गई युवती! 17.50 लाख की ठगी, KD Immigration पर गंभीर आरोप 😱🔥

तैनात पुलिस बल का विवरण:

पदनाम

संख्या

ASP

03

CO

04

निरीक्षक/थानाध्यक्ष

12

उ0नि0/अ0उ0नि0

45

हे0का0/का0

400

फायर यूनिट

04 यूनिट

टीयर गैस

04 यूनिट

ड्रोन

04

पीएसी

03 कंपनी

एरिया डोमिनेशन और सुरक्षा के कदम

  • एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है।
  • ​पुलिस का कड़ा पहरा है, और चप्पे-चप्पे पर चैकिंग की जाएगी।
  • ​संदिग्धों के विरुद्ध प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्यवाही जारी रहेगी।
  • लोकल आईडी न होने पर कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • ​कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

प्रमुख क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

 

यह भी पढ़ें -  🔥 हल्द्वानी दंगा केस में बड़ा अपडेट! मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की जमानत खारिज, तीन को राहत – हाईकोर्ट का कड़ा रुख

 

​आज दिनांक 09.12.2025 को पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल ने ड्यूटीरत पुलिस बल को ब्रीफ कर सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके उपरांत, शांति का पैगाम देने हेतु रेलवे स्टेशन, ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, लाइन नं. 17, इंद्रानगर बड़ी रोड, मुजाहिद चौक, गोपाल मंदिर, ठोकर, शनि बाजार रोड, छोटी रोड इंद्रानगर, ताज मस्जिद, 16 नंबर तिराहा, गांधी नगर, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 8, चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, भारद्वाज चौराहा, रेलवे स्टेशन गेट, फर्नीचर लाइन से चोरगलिया रोड आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका समापन थाना बनभूलपुरा में हुआ।

​फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम हल्द्वानी श्री राहुल शाह, तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 🚨 प्राथमिक स्कूल के पास लगी अचानक आग, दमकल की सक्रियता से बड़ा हादसा टला!

SSP नैनीताल की क्षेत्रवासियों से अपील

​एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करें और अग्रिम कार्यवाही में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाह न फैलाने, और किसी भी तरह की गलत बयानबाजी या व्यवधान से बचने की अपील की। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि जनपद पुलिस फील्ड के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad