हल्द्वानी: अवैध खनन और बेसमेंट खुदाई पर प्रशासन का शिकंजा, ₹3.70 लाख का अर्थदंड
हल्द्वानी, उत्तराखंड। जिलाधिकारी (DM) ललित मोहन रयाल के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए, उपजिलाधिकारी (SDM) हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में प्रशासन ने आज छड़याल नायक क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई अवैध रूप से बेसमेंट खुदाई (खुदान) किए जाने की शिकायत पर की गई।
संयुक्त टीम ने की छापेमारी:
एसडीएम राहुल शाह, राजस्व विभाग और खनन विभाग की एक संयुक्त टीम ने शिकायत वाले स्थान पर औचक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मौके पर अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे एक जेसीबी (JCB) मशीन और एक डंपर (Dumper) को रंगे हाथों पकड़ा।
भारी जुर्माना:
प्रशासन ने मौके से दोनों वाहनों को सीज कर दिया है और अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों पर भारी अर्थदंड लगाया।
- डंपर पर: ₹2,00,000 (दो लाख रुपये) का जुर्माना।
- जेसीबी पर: ₹30,000 (तीस हजार रुपये) का जुर्माना।
- भू-स्वामी पर: अवैध बेसमेंट खनन किए जाने के लिए भू-स्वामी पर ₹1,40,000 (एक लाख चालीस हजार रुपये) का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
कुल मिलाकर, इस कार्रवाई में अवैध खननकर्ताओं पर ₹3,70,000 (तीन लाख सत्तर हजार रुपये) का अर्थदंड लगाया गया है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई:
एसडीएम राहुल शाह ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन क्षेत्र में अवैध खनन, बेसमेंट खुदाई और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


