अग्रसर भारत एक्सक्लूसिव: हल्द्वानी से बड़ी खबर
हल्द्वानी:
मंगलवार दोपहर हल्द्वानी के गौलापुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने अचानक पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाते देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल युवती को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया।
क्या है पूरी घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरगलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गजीपुर निवासी भावना पलड़िया (21 वर्ष) पुत्री पीताम्बर दत्त, जो कुंवरपुर में नौकरी करती है, आज दोपहर अपनी स्कूटी से गौलापार की ओर से आई और अचानक गौलापुल पर रुककर नदी में कूद गई।
सूचना मिलते ही बनभूलपुरा कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में गिरी युवती को बाहर निकाला और निजी वाहन के माध्यम से तत्काल कृष्णा अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
पीछा कर रहे युवक ने दी अहम जानकारी
जांच में सामने आया कि जब भावना स्कूटी से पुल की तरफ आ रही थी, तो पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी अपनी स्कूटी से उसका पीछा करते हुए वहाँ पहुँचा था। लेकिन इससे पहले कि वह उसे रोक पाता, भावना ने छलांग लगा दी। युवक ने पुलिस को बताया कि भावना अक्सर बीमार रहती थी और उसका घरेलू व चिकित्सकीय उपचार चल रहा था।
परिजनों का बयान
पुलिस द्वारा युवती के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि भावना लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी। परिजनों के अनुसार, बीमारी के चलते वह मानसिक तनाव में थी और पूर्व में भी इस तरह की आत्मघाती हरकत करने का प्रयास कर चुकी है।
घटनाक्रम: एक नज़र में
|
विवरण |
जानकारी |
|---|---|
|
युवती का नाम |
भावना पलड़िया (21 वर्ष) |
|
निवासी |
गजीपुर, थाना चोरगलिया |
|
घटना स्थल |
गौलापुल, हल्द्वानी |
|
रेस्क्यू टीम |
बनभूलपुरा पुलिस (कोतवाल दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में) |
|
वर्तमान स्थिति |
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर |


