खबर शेयर करें -

मानसून में जहां लोग बारिश से परेशान हो रहे हैं वहीं अघोषित बिजली कटौती से लोगों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीते तीन दिनों से रात 9 बजे से 12 तक अघोषित बिजली कटौती हो रही है। गर्मी में रात के समय हो रही कटौती से लोग बेचैन उठ रहें है।

लालकुआं : बिन्दुखत्ता के ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश, विद्युत बिल आता है 4 से 6 हजार और वोल्टेज आती है महज 30-50

मानसून में जहां लोग बारिश से परेशान हो रहे हैं, वहीं अघोषित बिजली कटौती से लोगों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

बीते तीन दिनों से रात 9 बजे से 12 तक अघोषित बिजली कटौती हो रही है। गर्मी में रात के समय हो रही कटौती से लोग बेचैन उठ रहें है। बीते दिन हल्द्वानी शहर में तीन घंटा बिजली गुल रही। रात 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई थी, लेकिन उसके बाद भी बिजली का आना जाना लगा रहा। बुधवार को ऊर्जा निगम ने एक बार फिर रात नौ बजे अघोषित कटौती कर दी।

बिजली कटौती से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित

अघोषित कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सुनील जोशी ने बताया कि दिन में कोचिंग के बाद रात में पढ़ने का मौका मिलता है, तो बिजली चली जाती है, जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

अधिशाषी अभियंता डीडी पांगती का कहना है की लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते नदियों में सिल्ट आने से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। मुख्यालय से ही बिजली काटने के निर्देश मिलते है, जिसके चलते रात में दो से ढाई घंटे की कटौती की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

इधर, केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव को फोन कर विद्युत कटौती न करने को कहा है।

पार्टी कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत; चलती कार से बाहर निकाला था शरीर, पेड़ से टकराया

You missed