खबर शेयर करें -

मंगलवार रात करीब सात बजे हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे के कार्यालयी परिसर में एक अधेड़ बेहोश मिला। काफी देर तक हरकत न होने पर स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट और पीआरडी जवान ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया

एक मई से आगे की यात्रा के लिए आज खुलेगी बुकिंग, जानें आवेदन करने का तरीका

रोडवेज बस अड्डे के कार्यालयी परिसर में एक व्यक्ति पहुंचा और कुछ समय बाद बेहोश हो गया। एसटीएच ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पति काम पर, सास गई थी मंदिर, इधर बहू प्रेमी संग फरार, 20 लाख के गहने-कैश भी ले गई

मंगलवार रात करीब सात बजे हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे के कार्यालयी परिसर में एक अधेड़ बेहोश मिला। काफी देर तक हरकत न होने पर स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट और पीआरडी जवान ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया। एंबुलेंस चालक सुरेश के मुताबिक अचेत मिले व्यक्ति के साथ मौके पर मौजूद लोगों में कोई भी जाने को तैयार नहीं हुआ और इसी जद्दोजहद में करीब एक घंटे का बीत गया। इस दौरान डायल 112 पर भी फोन किया गया लेकिन नंबर भी नहीं लगा।

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत चुनाव लालकुआं: भाजपा प्रत्याशी का निर्दलीय पर सनसनी आरोप, स्टांप में लिखकर देने के बावजूद लड़ गए चुनाव

इसके बाद अधेड़ को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगर अधेड़ को समय रहते नजदीकी अस्पताल में इलाज मिल जाता तो शायद उनकी जान बच जाती। इस पर एंबुलेंस चालक का कहना था कि वह अकेला था और बेस अस्पताल में मदद के लिए कोई व्यक्ति नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें -  रोजगार: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू..जानिए डिटेल

प्रेमिका के सामने प्रेमी ने लगायी खुद को फांसी, आत्महत्या कर समाप्त की जीवनलीला