खबर शेयर करें -

क्वानू मीनस मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। रविवार सुबह उत्तराखंड -हिमाचल बॉर्डर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार नदी में गिरने से चार लोगों की जान चली गई। चारों मृतक हिमाचल के चौपाल नेरवा के निवासी बताए जा रहे हैं।

सामने आयी महिला से मारपीट और बलात्कार की घटना, पति और ससुर गिरफ्तार,

हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर क्वानू मीनस मार्ग पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक क्वानू मीनस मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी। हादसे में मारे गए दो युवक चौपाल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के चौपाल-नेरवा जा रही एक कार मिनस पुल के पास अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिर गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन कार सवार चारों युवकों की मौत हो गई। उधर, मौके पर पहुंची प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान संदीप, मनोज जिंटा के तौर पर हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले दो लोग उत्तराखंड के हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

जान से मारने की धमकी देते हुए युवक ने युवती से किया कई बार दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज 

घटनाक्रम के मुताबिक, विकासनगर से हिमाचल प्रदेश की चौपाल तहसील के नेरवा जा रही एक कार सुबह पांच बजे मिनस पुल के पास अनियंत्रित होकर लगभग चार सौ मीटर गहराई में स्थित टौंस नदी में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने इकटठा होकर बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कालसी पुलिस व प्रशासन को भी घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन ने राजस्व विभाग, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। उधर, ग्रामीणों ने कार सवारों को नहर में गिरी कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

तहसीलदार चकराता मुकेश चंद रमोला ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप 34 वर्ष पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम धरण तहसील चौपाल, अमरजीत 36 वर्ष पुत्र मस्तराम ग्राम बगाहर तहसील चौपाल, प्रवीण जिंटा 28 वर्ष पुत्र केवल राम जिंटा निवासी ग्राम ढाढू तहसील नेरवा, मोहित भिख्ता 28 वर्ष पुत्र भान सिंह भिख्टा निवासी ग्राम कलारा तहसील नेरवा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों का पंचायतनामा करके उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हल्द्वानी में अवैध रूप से बन रहीं दुकानें सील, कॉलोनी पर भी हुई बड़ी कार्रवाई

You missed