खबर शेयर करें -

श्रीनगर के धरी गांव निवासी देवराज सिंह नेगी 25 मार्च की देर शाम पुलिस चौकी खिर्सू पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा (19) आकाश नेगी हरिद्वार में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह 25 मार्च को सुबह घर से हरिद्वार जाने के लिए निकला था लेकिन अपनी कंपनी में नहीं पहुंचा।

बिन्दुखत्ता में झोपड़ी में लगी आग, झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख,

हरिद्वार के लिए निकला पौड़ी के एक युवक का शव कोतवाली क्षेत्र के खंडाह-सुमाड़ी मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल श्रीनगर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच खिर्सू चौकी प्रभारी अजय कुमार को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

कोतवाली श्रीनगर के कटुलस्यूं पट्टी स्थित ग्राम पंचायत धरी गांव निवासी देवराज सिंह नेगी 25 मार्च की देर शाम पुलिस चौकी खिर्सू पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा (19) आकाश नेगी हरिद्वार में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह 25 मार्च को सुबह घर से हरिद्वार जाने के लिए निकला था लेकिन अपनी कंपनी में नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

लालकुआं पुलिस ने बिन्दुखत्ता के स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,

 

उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस चौकी खिर्सू की सूचना पर कोतवाल श्रीनगर रवि कुमार सैनी ने आकाश के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवाई तो लोकेशन खंडाह-सुमाड़ी मार्ग पर मिली। पुलिस ने उसकी खोज शुरू की तो शव जंगल में पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला।

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

देवराज ने बताया कि आकाश स्नातक के पेपर देने गांव आया था। उसके पिता देवराज सिंह गांव में धियाड़ी-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं जबकि मां विमला देवी गृहणी हैं। छोटी बहन पढ़ाई कर रही है। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad