हल्द्वानी (अग्रसर भारत न्यूज़): देवभूमि के लोकपर्व उत्तरायणी और घुघुतिया त्यौहार के पावन अवसर पर आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ ने जनसेवा की एक मिसाल पेश की। नगर निगम के समीप लगाए गए विशेष पंडाल में संघ द्वारा हजारों श्रद्धालुओं और राहगीरों को निःशुल्क शुद्ध और गरम कुल्हड़ दूध का वितरण किया गया।
गुणवत्ता की हुई जमकर सराहना
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड के बीच गरमा-गरम दूध पाकर लोग गदगद नजर आए। आँचल दूध की शुद्धता और स्वाद की श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आँकड़ों के मुताबिक, मेले में आए लगभग 7 हजार से अधिक लोगों ने इस पौष्टिक दूध का आनंद लिया।
परंपरा और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ की यह पहल न केवल सेवा भाव को दर्शाती है, बल्कि इससे स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन भी मिलता है। साथ ही, प्लास्टिक के स्थान पर पारंपरिक कुल्हड़ का उपयोग कर ‘कुल्हड़ संस्कृति’ को पुनर्जीवित करने का प्रयास भी सराहनीय रहा।
प्रमुख हस्तियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर गजराज बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख (ओखलखांडा) केडी रूवाली, पार्षद अमित बिष्ट और सुरेंद्र मोहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रबंधन टीम से सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, डिपो प्रभारी हेमंत पाल सहित विपिन तिवाड़ी, प्रखर साह, सुदर्शन मेहरा, कुलदीप रैकवाल, लोकेश शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति व कर्मचारी सेवा कार्य में जुटे रहे।


