खबर शेयर करें -

नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने छात्रहितों को देखते हुए स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को दो दिन का अतिरिक्त समय और दिया है। अब विवि के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र 29 दिसंबर तक परीक्षा आवेदन और परीक्षा शुल्क भर सकते हैं, लेकिन इन छात्रों को परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व पांच सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नवंबर में ऑनलाइन माध्यम से स्नातक के छात्रों से परीक्षा आवेदन व परीक्षा शुल्क मांगे गए। उस दौरान विवि ने तय किया कि एक दिसंबर के बाद जो विद्यार्थी परीक्षा आवेदन फार्म भरेगा तो उससे पांच सौ रुपये का विलंब शुल्क लिया जाएगा। यह व्यवस्था पांच दिसंबर तक ही लागू थी। हालांकि विवि ने इसके बाद एक बार फिर पोर्टल खोला था। अब छात्रसंघ की मांग पर विवि ने परीक्षा आवेदन के लिए पोर्टल फिर खोल दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

कुमाऊं विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि छात्रहितों को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से 29 दिसंबर तक स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए पोर्टल खोला गया है जो छात्र परीक्षा आवेदन और शुल्क देने से वंचित रह गए हैं। वह 29 दिसंबर रात 12 बजे तक आवेदन व शुल्क जमा कर सकतें हैं। उन्हें विलंब शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार