खबर शेयर करें -

चुनाव के लिए बिजनौर और उत्तराखंड के पौड़ी जिले के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई

लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद बिजनौर और उत्तराखंड के पौड़ी जिले के अधिकारियों ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया।

अधिकारियों को सीमा पर नियमित चेकिंग अभियान चलाने और आपराधिक गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर कोटद्वार में बिजनौर और पौड़ी के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बिजनौर और पौड़ी से मिलने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सीमाओं पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों प्रदेशोें के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने की बात कही।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध मार्गों पर, चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों पर और सीमाओं पर शराब, कैश आदि की तस्करी पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने संयुक्त और नियमित रूप से बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया।
बैठक में एडीएम बिजनौर विनय कुमार, एडीएम पौड़ी ईला गिरी, एएसपी कोटद्वार जया बलूनी, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह, एसडीएम नजीबाबाद राज बहादुर सिंह, एसडीएम नगीना अवनीश कुमार, सीओ नजीबाबाद अनिल कुमार सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

You missed