खबर शेयर करें -

फर्जी वोट डाले जाने से भड़के ग्रामीण, पोलिंग बूथ पर मारपीट और हंगामा; पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर शुरू की जांच


लालकुआं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दिन मोटाहल्दू के जयपुर खीमा क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर जमकर बवाल हुआ। अब इस मामले में पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 28 जुलाई की है, जब पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान जयपुर खीमा पोलिंग बूथ पर हंगामा हो गया। वोट डालने पहुंचे कुछ मतदाताओं ने शिकायत की कि उनके नाम पर पहले ही वोट डाले जा चुके हैं। जैसे ही फर्जी मतदान का खुलासा हुआ, ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पोलिंग बूथ पर हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  🚨 कालाढूंगी हाईवे हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से 🚴‍♂️ बुजुर्ग की मौत

बताया गया कि नाराज भीड़ ने मतदान दल के सदस्यों से अभद्रता की, धमकी दी और मतपेटियां छीनने तक की कोशिश की। इस दौरान मारपीट और धक्का-मुक्की की घटनाएं भी हुईं, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की हकीकत: कुमाऊं–गढ़वाल की खींचतान, राजनीति से समाज तक असर

इसी बीच, 21 अगस्त को पीठासीन अधिकारी दिनेश प्रसाद ने औपचारिक तहरीर पुलिस को सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मतदान दल के सदस्यों से मारपीट और धमकी देने, मतपेटियां छीनने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

मामले की जांच हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल को सौंपी गई है। वहीं, लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस वीडियो फुटेज तथा अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

  1. इस घटना से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि ग्रामीण स्तर पर भी चुनाव में फर्जी मतदान और दबंगई लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं