खबर शेयर करें -

हल्द्वानी — उत्तराखंड में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की बहुत बड़ी कार्रवाई पोकलैंड मशीन के द्वारा हो रहे अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने बहुत बड़ी कार्यवाही की है, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है कालाढूंगी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमलचौर क्षेत्र में मुकेश चंद्र निवासी विजयपुर धमोला तहसील कालाढूंगी द्वारा अपनी निजी भूमि पर दो स्थानों पर अलग-अलग बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर भारी मात्रा में अवैध खनन की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था इस पर खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों से व्यक्ति को क्रमशः 1.518 हेक्टेयर तथा 8400 घन मीटर खनिज के अवैध खनन मैं लिप्त पाया जिस पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 75 लाख का आर्थिक दंड लगाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो


अपर अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिज कर्म इकाई राज्यपाल लेखा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कालाढूंगी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन हो रहा है जिसके अंतर्गत टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और 24 मई को क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त एक पोकलैंड मशीन को भी सीज किया था।
जब आज पुनः उसी स्थान पर छापा मारा गया तो उसी सीज की गई मशीन के द्वारा अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक बाजपुर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। इस पूरे प्रकरण में खनन विभाग ने अभी तक एक पोकलैंड मशीन तथा दो डंपरो को सीज किया

You missed