खबर शेयर करें -

उत्तरखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी यूबीएसई ने काफी समय पहले यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें जारी कर दी थी. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक यूके बोर्ड के एग्जाम इसी महीने यानी फरवरी महीने के आखिरी में आयोजित किए जाएंगे.

दसवीं और बारहवीं दोनों क्लास की परीक्षाएं 27 फरवरी के दिन शुरू होंगी और 16 मार्च तक चलेंगी. रिवीजन और आगे की तैयारी के लिए एग्जाम की डेटशीट निकालकर अपने पास रख लें. परीक्षा की टाइमिंग विषय के हिसाब से अलग-अलग है. इसकी जानकारी कर लें.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

वेबसाइट देखते रहें

दसवीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी. जबकि बारहवीं के एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे. इस बारे में कोई भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर यूक बोर्ड की वेबसाइट – ubse.uk.gov.in चेक करते रहें. यहां हम एग्जाम डेट्स शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

दसवीं की डेटशीट

27 फरवरी 2024 – हिंदुस्तानी म्यूजिक (मेलोडिक)/ टाइपिंग (इंग्लिश या हिंदी)

28 फरवरी 2024 – हिंदी

1 मार्च 2024 – साइंस

2 मार्च 2024 – हिंदुस्तानी म्यूजिक (वोकल), हिंदुस्तानी म्यूजिक (परकसन)

4 मार्च – होम साइंस

5 मार्च – उर्दू

6 मार्च – मैथ्स

9 मार्च – इंग्लिश

12 मार्च – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रंजन कला

13 मार्च – संस्कृत

14 मार्च – बंगाली, पंजाबी

15 मार्च – सोशल साइंस

16 मार्च – आईटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर मल्टीस्किलिंग, प्लंबर, बिजनेस एलिमेंट, लेजर एकाउंट एंड एकाउंटेंसी, एग्रीकल्चर.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

बारहवीं की डेटशीट

27 फरवरी – हिंदी

28 फरवरी – हिंदुस्तानी म्यूजिक

29 फरवरी – ज्योग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटेंसी

1 मार्च – उर्दू

2 मार्च – हिस्ट्री, लाइफ साइंस, बिजनेस स्टडीज

4 मार्च – मैथेमेटिक्स

5 मार्च – पॉलिटिकल साइंस

6 मार्च – ड्रॉइंग एंड पेंटिंग

7 मार्च – साइकोलॉजी, पेडगॉजी, फिजिक्स

9 मार्च – होम साइंस

11 मार्च – इंग्लिश

13 मार्च – संस्कृत

14 मार्च – केमिस्ट्री

16 मार्च – सोशल साइंस.