खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के जंगलों से अवैध कब्जेदारी मुक्त करने के अभियान में आज वेस्टर्न सर्किल फॉरेस्ट जोन के अंतर्गत हल्द्वानी, रामनगर,तराई फॉरेस्ट के तीन डिविजन क्षेत्र से आज 77 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए वन अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालो को जंगल से खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, लाश नदी में फेंकी

युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर वन विभाग के प्रमुख पीछे हॉफ अनूप मलिक खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। वे हर सर्किल की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे है।

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डा. पराग धकाते ने बताया कि सीएम उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में पिछले तीन दिन में सैटेलाइट साक्ष्यों के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है।उन्होंने बताया कि करीब हर घंटे एक हैक्टेयर जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: धारचूला में बादल फटा, तीज़म गांव का पुल बहा 🌩️

उन्होंने बताया कि राजा जी टाइगर रिजर्व से भी 01 हेक्टेयर जंगल की जमीन खाली करवाई गई है।