breaking news
खबर शेयर करें -

नैनीताल/रामगढ़ में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने रामगढ़ ब्लॉक का औचक निरीक्षण करते हुए वन पंचायत भूमि पर हो रहे अवैध होटल निर्माण की शिकायत पर गंभीर कदम उठाए हैं।

ग्राम सतौली में मिली शिकायत के आधार पर उन्होंने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि गुरुग्राम स्थित एक कंपनी वन पंचायत भूमि पर बिना अनुमति के बड़े बजट का होटल प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है।

क्षेत्र की करीब 176 हेक्टेयर वन पंचायत भूमि के अभिलेख गायब पाए गए, जिससे भूमि की सही पहचान पर सवाल उठे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बड़ी खबर:ऊंचा पुल कांड: पत्रकारों पर जानलेवा हमला, अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत भूमि की सही पहचान करने और निर्माण के लिए अनुमति का सत्यापन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण स्थल पर जेसीबी मशीनों को सीज करने और चालान की कार्रवाई का आदेश भी जारी किया।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इसके अलावा, भीमताल-भवाली मार्ग पर निर्माण के कारण सड़क पर फैले मलबे के कारण हुए 17 दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं की जानकारी मिलने पर ठेकेदार प्रशांत वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  📰 🚨 दिल्ली बम धमाके का खौफ: देहरादून के सैकड़ों यात्रियों ने रद्द की दिल्ली यात्रा, रोडवेज को लाखों का नुकसान! 😨🚌

एक निजी विद्यालय की 9 सीटर वैन में 23 बच्चों के ओवरलोडिंग पाए जाने पर भी आयुक्त ने वाहन को सीज कर चालक का लाइसेंस जब्त करने और विद्यालय प्रधानाचार्य को तलब कर कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिए।

 

आयुक्त दीपक रावत ने रामगढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण भी किया, जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें -  लालकिले विस्फोट के बाद उत्तराखंड में सतर्कता — बदरीनाथ धाम में असम राइफल्स की तैनाती, सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ी

 

निरीक्षण के दौरान वन, राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यह कार्रवाई वन पंचायत भूमि के दुरुपयोग को रोकने और अवैध निर्माण पर नियंत्रण के लिए आयुक्त के संकल्प का परिचायक है।

प्रशासन इस मामले में सख्ती से आगे बढ़ रहा है और संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सक्रिय कदम उठा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad