खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: बुंगाछीना में शराब की दुकान के सेल्समैन नीरज नैनवाल की बुधवार की रात दो युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक के बड़े भाई गणेश नैनवाल निवासी गोल नाकड़िया आवास विकास अल्मोड़ा ने शुक्रवार दोपहर बाद थल थाने में रिपोर्ट दर्ज कि थी.

शिकायत दर्ज करने के मात्र छह घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों वांछित नामजद आरोपी विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू बिष्ट निवासी बुंगाछीना और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू निवासी धुरौली को थल पिथौरागढ़ सड़क के बुंगाछीना के पुखरौला क्षेत्र के यात्री सेट के पास रात के लगभग नौ बजे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर रोक, निदेशक खनन और सचिव औद्योगिक को HC में पेश होने का आदेश

मकान मालिक ने की किरायेदार हत्या

पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि हत्यारोपी विक्रम सिंह बिष्ट बुंगाछीना में होटल चलाता है, जिसमें राजेश गैड़ा नौकरी करता हैं। मृतक नीरज नैनवाल भी विक्रम सिंह बिष्ट के मकान में ही किराए पर रहता था। मामूली कहासुनी में ही मकान मालिक ने किरायेदार की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या आरोपियों को डीडीहाट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।

यह भी पढ़ें -  सवारी लेकर आ रहे टुकटुक की लालकुआं से नगला की ओर जा रही कार से सीधी टक्कर, पांच घायल..एक की हालत गंभीर

कमरा खाली करने को लेकर हुआ विवाद

नीरज नैनवाल शराब की दुकान में काम करता था और विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू बिष्ट के मकान में कमरा किराए पर लेकर रहता था। नीरज को विक्रम बिष्ट द्वारा कई दिनों से कमरा खाली करने को कहा जा रहा था। घटना की रात भी तीनों के बीच कमरा खाली करने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपी मारपीट करने लगे। राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू पहले हरिद्वार में निजी कंपनी में प्राइवेट नोकरी करता था, जिसमे उसकी अच्छी खासी पगार मिलती थी, लेकिन वह कुछ साल पहले नौकरी छोड़कर घर आकर होटल में कार्य कर रहा था।