खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अल्मोड़ा :: पहाड़ों में आफत की बारिश , मलबा गिरने से ग्रामीण की मौत ,परिवार में मचा कोहराम जानें पूरी खबर

अल्मोड़ा– प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है शारदा गोला और कोसी नदी उफान पर हैं शारदा गोला और कोसी बैराज के गेट खोल दिए गए हैं अल्मोड़ा जिले के शल्ट में एक घर पर मलबा आने से ग्रामीण की मौत हो गई है और कई पर्वती रास्ते में मलबा गिरने के कारण रास्ते बंद हैं |

अल्मोड़ा जिले के सल्ट के पिपरा गांव में लक्ष्मण सिंह लक्ष्मण सिंह 55 वर्ष के मकान में मध्य रात्रि में पहाड़ी दरक गई जिसमें उनकी मौत हो गई हादसे के समय लक्ष्मण सिंह की पत्नी और पुत्र मकान में दूसरे मकान में सोने चले गए थे इससे उनकी जान तो बच गई मगर मूसलाधार वर्षा ने महिला का सुहाग व पुत्र के सिर से पिता का साया छीन लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे शव को निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है

You missed