breaking news
खबर शेयर करें -

जीबी पंत विश्वविद्यालय छात्रावास में बीटेक छात्र की आत्महत्या, अंग्रेजी माध्यम के दबाव ने ली जान

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनरल बिपिन रावत छात्रावास में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र नीरज (20 वर्ष, निवासी दरऊ, किच्छा) का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। नीरज हाल ही में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर पढ़ाई शुरू कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से छात्रावास परिसर में शोक और चिंता का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  📰 "बारिश ने उजाड़ा उत्तराखंड का पर्यटन! 🏞️ होटल खाली, टैक्सी-रिक्शा वाले बेहाल; 12 साल बाद 2013 जैसे हालात"

बताया गया कि शुक्रवार सुबह नीरज ने अपने रूम पार्टनर को बताया कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, जिसके बाद बाकी साथी कक्षाओं के लिए चले गए। दोपहर में वापस लौटने पर दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर नीरज का शव रस्सी के सहारे पंखे से झूलता मिला। मौके से मिले सुसाइड नोट में नीरज ने अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई को लेकर अपनी असहजता और निराशा जताई। उसने लिखा कि हिंदी माध्यम से पढ़ाई किए होने के कारण इंजीनियरिंग की अंग्रेजी कक्षाएं उसे समझ नहीं आ रही थीं, जिससे वह गहरे तनाव में था।

यह भी पढ़ें -  🌧️ उत्तराखंड में आज फिर बरसेगा बादल!⛈️ 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 🚨 | बिजली गिरने और तेज़ हवाओं का खतरा

परिजन भी नीरज की परेशानी को लेकर दो दिन पहले विश्वविद्यालय आए थे और विभागाध्यक्ष व एडवाइजर से मिलकर उसकी काउंसलिंग कराई थी, लेकिन छात्र का तनाव कम नहीं हुआ। पुलिस ने छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच में जुट गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और यह सवाल उठाया है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में भाषा की बाधा तथा मानसिक दबाव से परेशान छात्रों को पर्याप्त सहयोग और परामर्श क्यों नहीं मिलता।