चंपावत: लोहाघाट में एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है. यहां शराब पार्टी में शराब के पानी के लिए हुए विवाद में दोस्तों ने एक युवक को छत से फेंक दिया. युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को लोहाघाट क्षेत्र के कुछ युवक चौमेल क्षेत्र के धरमघर पहुंचे. यहां होटल में एक युवक के कुछ परिचित दोस्त मिल गए. ये लोग होटल की छत में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान लोहाघाट क्षेत्र का युवक भी उन लोगों के साथ बैठकर पार्टी करने लगा. बताया जाता है कि इसी दौरान लोहाघाट क्षेत्र के एक युवक की शराब में पानी डालने को लेकर उन लोगों से बहस हो गई. बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
मारपीट के दौरान युवकों ने लोहाघाट क्षेत्र के अपने परिचित युवक मृदुल बगौली को पकड़कर होटल की छत से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने से मृदुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के साथी उसे लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए. गंभीर हालत होने पर वहां से उसे चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. गंभीर हालत होने के कारण वहां से भी डॉक्टरों ने घायल मृदुल को चंपावत से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.
आरोपी युवक किमतोली क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. वहीं सूचना पाकर रविवार को पुलिस पूछताछ के लिए होटल स्वामी और आरोपी युवकों को लोहाघाट थाने के गई. पुलिस के मुताबिक घायल फोर्ती निवासी मृदुल बगौली (23) के परिजनों की तहरीर पर फौजी हेमंत समेत उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की विवेचना की जा रही है. युवक की गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.