हल्द्वानी में नशा तस्करों की चालाकी बेनकाब, बेड के नीचे गाड़े नीले ड्रम से 250 पाउच कच्ची शराब बरामद”
हल्द्वानी शहर में पुलिस और अपराधियों के बीच चल रहे ‘तू डाल-डाल तो मैं पात-पात’ जैसे खेल पर एक बार फिर पुलिस ने लगाम कस दी है। नशा तस्करों पर तगड़ा प्रहार करते हुए मुखानी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को आगे बढ़ाने के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी की निगरानी में तथा थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम ने कंजर बस्ती फतेहपुर गुजरौड़ा क्षेत्र में दबिश देकर दो भाइयों के ठिकाने से घर के बाहर बेड के नीचे जमीन में गाड़े नीले प्लास्टिक ड्रम में छुपाई 250 पाउच कच्ची शराब बरामद की। आरोपी अरुण आर्या व करण आर्या, निवासी फतेहपुर गुजरौड़ा, पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी कई बार शराब तस्करी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इस बार भी तस्करी छिपाने के लिए नया शातिर तरीका अपनाया गया था—ड्रम को जमीन में गाड़कर ऊपर चारपाई रख दी गई थी ताकि शक न हो।
मुखानी थाना पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में रिपोर्ट भेज दी है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस का संदेश
-
नशा तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
-
अपराधियों की नई-नई चालें भी बेनकाब कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-
आम जनता नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करे और सूचनाएं साझा करें।





