खबर शेयर करें -

बाजपुर (उत्तराखंड)। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच नदियां-नाले उफान पर हैं और हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। बाजपुर की घोगा नदी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पिता-पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों की मशक्कत के बाद पिता का शव तो बरामद कर लिया गया, लेकिन बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

जानकारी के अनुसार, बाजपुर निवासी अकील अहमद अपने इकलौते बेटे कामिल के साथ लकड़ी काटने जंगल गए थे। इसी दौरान कामिल नदी में गिर पड़ा। बेटे को बचाने के लिए अकील भी नदी में कूद पड़े, लेकिन तेज धारा दोनों को बहा ले गई। ग्रामीण युवकों ने कड़ी मेहनत के बाद अकील अहमद को बाहर निकाला, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं कामिल की खोजबीन एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही है।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

घटना की सूचना पर नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद ने जिलाधिकारी से भी बातचीत कर प्रभावित परिवार की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर पहुंचीं उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा ने परिजनों को सांत्वना दी और राहत व बचाव कार्य की निगरानी की।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

गांव में माहौल गमगीन है और ग्रामीण कामिल की सकुशल बरामदगी की दुआ कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad