खबर शेयर करें -

तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी मजार जिहाद के तहत अवैध मजारें बना दी गईं हैं, जिन्हें प्रशासन ने चिन्हित किया है, अब इन्हें हटाने का अभियान तेज किया गया है।

धामी सरकार के बुलडोजर ने आज हरिद्वार स्थित एक सरकारी स्कूल परिसर में बनी अवैध मजार को हटा दिया। इस मजार को हटाने की मांग कई महीनों से की जा रही थी, स्कूल के प्रबंधन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इससे बच्चों की पढ़ाई में आ रही दिक्कतों से निजाद दिलाने की मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

आज सुबह ही जिला प्रशासन की टीम ने जमालपुर, बहादराबाद सरकारी स्कूल की छुट्टी करवाकर शिक्षकों को वहां से भेज दिया और परिसर को सुरक्षाबलों ने अपने घेरे में ले लिया है, एक घंटे में मजार को हटा कर उसका मलबा दूर लेजाकर सम्मानित स्थान पर रखवा दिया गया है। मलबे में कोई मानव अवशेष नहीं मिले। इससे एक माह पहले जिला प्रशासन ने मजार खादिम को नोटिस दिया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

वहीं हरिद्वार प्रशासन द्वारा शनिवार को एक और मजार पर बुलडोजर चलाया गया है। ये मजार जगजीतपुर लक्सर रोड पर बनी थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। ये मजार मार्ग में बाधक बन रही थी।

उल्लेखनीय है कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी मजार जिहाद के तहत अवैध मजारें बना दी गईं हैं, जिन्हें प्रशासन ने चिन्हित किया है, अब इन्हें हटाने का अभियान तेज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक धामी सरकार ने तीर्थ नगरी हरिद्वार को उसका पुनः सनातन स्वरूप दिए जाने को लेकर जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। सीएम धामी साफ कह चुके हैं कि अतिक्रमण को वो बर्दाश्त नहीं करेंगे, बेहतर होगा कि लोग खुद ही इसे हटा लें। मुख्यमंत्री धामी ने वन विभाग को भी पुनः अतिक्रमण अभियान तेज करने के लिए कहा है।