एसटीएफ/साईबर पुलिस ने 36 लाख रुपये से अधिक की साईबर ठगी का मास्टरमाइंड को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
निकाह से इनकार करने पर मां ने की बेटी की नृशंस हत्या, आरोपी महिला को आजीवन कारावास साथ लगा अर्थदंड
सम्बन्ध में अन्य राज्यो की पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है। अभियुक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इन्फ्लुएंसर का काम करता है और सोशल मीडिया पर अभियुक्त के लाखों फालोवर है।
अभियुक्तो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी मे एएसआई सत्येन्द्र गंगोला व आरक्षी मुहम्मद उस्मान की विशिष्ट भूमिका रही।
अपराध का तरीका
अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बीमा कम्पनी का डेटा प्राप्त कर उस डेटा में ऐसे मोबाईल नम्बरों को चिन्हित करते थे, जिनके द्वारा अपनी बीमा पालिसियों के सम्बन्ध में कस्टमर केयर से बात की गयी हो। फिर ऐसे बीमा पालिसी धारको से फर्जी आई0डी0 के सिम कार्ड का प्रयोग कर स्वंय को बीमा कम्पनी का अभिकर्ता बताते हुये बात की जाती थी तथा उनकी बीमा पालिसी की धनराशि निकालने में मदद करने के नाम पर क्लिरेन्स, जीएसटी आदि शुल्क के नाम पर धनराशि को बैंक खातो में जमा करवाते थे।
साईबर ठगों द्वारा पीड़ित को उनके प्लान के मुताबिक शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर धनराशि अपने बैंक खातो में जमा करवा कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।
इस कार्य हेतु फर्जी आई0डी0 के मोबाईल नम्बरो तथा फर्जी जीमेल एकाउन्ट का प्रयोग कर अभियुक्तगण कम्पनी के अधिकारी बनकर पीड़ित को ईमेल, वाट्सअप व फोन कॉल करते थे। ठगी की धनराशि के निकासी हेतु भी फर्जी आई0डी0 के बैंक खातो का प्रयोग किया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) वेद प्रकाश मौर्य पुत्र रामनुज कुशवाहा निवासी ग्राम गौरा पोस्ट अकोढा, तहसील करछना थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद हाल निवासी फ्लैट न0 911, टावर बी, गौड़ सिटी–2, 10 एवेन्यू थाना बिसरख जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश बरामदगी-1- मोबाइल फोन- 072- विभिन्न कम्पनी के सिम कार्ड ।3- चैक बुक आदि4- FDIE कम्पनी की सील मुहर
पुलिस टीम
1- निरीक्षक श्री ललित मोहन जोशी
2- ASI सत्येन्द्र गंगोला
3- मु0आ0 मनोज कुमार
4- आरक्षी मोहम्मद उस्मान
5- आरक्षी रवि बोरा प्रभारी एस0टी0एफ0।
उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतें । किसी भी आकर्षक/लुभावने व कम समय में अधिक मुनाफा प्राप्त करने वाले विज्ञापनों के झांसे में न आयें। सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्ति / महिला की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । किसी भी प्रकार के उपहार/ लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें । भारी मात्रा में विदेशी धनराशि के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। ।
कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।
एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से मरीज की हुई मौत- परिजनों ने किया हंगामा