खबर शेयर करें -

प्रदेश में चलाए जा रहे भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में आज नानकमत्ता विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मध्य पूर्व विधायक लालकुआं व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नवीन चंद्र दुमका द्वारा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया अपने संबोधन में पूर्व विधायक नवीन दुमका ने पार्टी के वरिष्ठ

कार्यकर्ताओं के त्याग समर्पण व बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि आज पार्टी जो कुछ भी है वह अतीत में निस्वार्थ भाव से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रतिफल है जिस कारण आज केंद्र में मोदी जी की सरकार है जिसने पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है उन्होंने अपने संबोधन में कहा की पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की त्याग तपस्या का शुभ फल है कि जिस लक्ष्य के लिए प्रेरित होकर के समर्पण की राह पर चले थे जैसे धारा 370 का को हटाना ,राम मंदिर जनसंख्या नियंत्रण कानून ,यूनिफॉर्म सिविल कोड, अखंड भारत ,पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय जैसे स्वप्न लेकर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने तन मन धन का समर्पण कर पार्टी को मजबूत किया

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत.. 2 बच्चे गंभीर

धर्म परिवर्तन – देहरादून का वैभव ट्रेडिंग करते-करते बना मुस्लिम, कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज

जिसके कारण आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का शासन है मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 वह राम मंदिर के विषय में सफलता पा ली गई है और अभी यूनिफॉर्म सिविल कोड ,जनसंख्या नियंत्रण कानून, जैसे महत्वपूर्ण विषय अभी हल होने बाकी हैं जिन की सफलता के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से व समर्पण के साथ मोदी जी के शासनकाल के 9 वर्ष के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाना है ।
केंद्र में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार पुनः लौटे ताकि भाजपा का जो मेनिफेस्टो है उसको पूर्ण रूप से लागू किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के क्रम में आज नानकमत्ता विधानसभा में मुख्य वक्ता के रूप में लालकुआं विधानसभा के पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुमका ने भाग लिया, तथा पार्टी का संदेश और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया,साथ में संयोजक उमेश व पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे