खबर शेयर करें -

श्रीनगर: पौड़ी पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पहले घर का ताला तोड़कर घर की तलाशी लेता था, फिर खाली पड़े घर में शराब पीकर खाना बनाता और फिर खाना खाकर घर में रखी नकदी और कीमती सामान चुराकर भाग जाता. जिले के अलग अलग थानों में इस तरह से चोरी होने के कई मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे आशंका हुई कि इन चोरियों को कोई बड़ा गुट अंजाम दे रहा है,लेकिन जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि एक ही आरोपी ने इन चोरियों को अंजाम दिया है.

आरोपी ने तीन चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम: थाना थलीसैंण में 19 जनवरी को महेश्वरी देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया. जिसमें बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति नें उनके घर का ताला तोड़कर गहने और बर्तन चोरी कर लिये हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, दूसरी चोरी के मामले में थाना रिखणीखाल में 26 अप्रैल को सरोजनी देवी ने शिकायती पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर कीमती सामान और गहने चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जबकि तीसरी चोरी में थाना रिखणीखाल में 12 मई को रोशनी नाम की महिला ने शिकायती पत्र दिया, जिसमें कहा गया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोटला का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा सरकारी राशन और नकदी चोरी की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की.

अपराध करने का तरीकाः पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सभी चोरियों को अकेले अंजाम दिया है. चोरी करने से पहले वह ऐसे घरों को टारगेट करता, जो कई दिन से बंद रहते हैं. दिन में वह बंद मकानों की रैकी करता फिर घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करता. उसके बाद वह उसी घर में आराम से खाना बनाता है और खाना खाने के बाद रात में ही जंगल के रास्ते से पैदल चलकर चोरी के माल को छिपा देता. इसके बाद वह अन्य दूसरे गांव में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता.

कोटद्वार निवासी है आरोपी: एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम बिशन सिंह निवासी कोटद्वार बताया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है और आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई गतिमान है.