खबर शेयर करें -

हरिद्वार से एक हैरान करने वाला खबर आई है. यहां मतदान के दौरान बड़ी घटना हो गई. वोट देने आए एक शख्स ने वोटिंग मशीन ही उठाकर जमीन पर पटक दी और उसे तोड़ने लगा.

जैसे ही सुरक्षा कर्मियों ने देखा उसे तुरंत हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ करने पर वह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगा.

यह भी पढ़ें -  पिता की पहली बरसी पर बेटा-बेटी की मौत, हल्द्वानी से लौट रहे थे घर, परिवार में कोहराम

ईवीएम मशीन तोड़ने की घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की है. यहां के ज्वालापुर विधानसभा इलाके के बूथ नंबर 126 पर एक बुजुर्ग मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचा था. पहले तो वह शांति से लाइन में खड़ा रहा फिर जैसे ही वह वोट डालने के लिए अंदर पहुंचा तो डेस्क पर रखी ईवीएम मशीन को उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया. इससे मशीन टूट गई.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फिर करवट बदलेगा मौसम, इन दो दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया
बुजुर्ग की हरकत देखकर पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत अंदर आए और बुजुर्ग को रोकने लगे. उसे पकड़कर पूछा गया तो वह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगा. इसके बाद आरोपी को पास ही स्थित पुलिस चौकी ले जाया गया है. बुजुर्ग मतदाता जोर-जोर से चिल्लाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा था.