खबर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेगा पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है तथा साथ ही कुछ स्थानों में तेज ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है जिसको लेकर चेतावनी दी गयी है।

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज और कल यानी 24 और 25 मार्च को राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इन दो दिन आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की भी संभावना है। ऐसे में दो दिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  खेल महोत्सव के कैंप में महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

लड़कियों को ब्लैकमेल करता था भगोड़ा अमृतपाल, वीडियो रिकॉर्ड कर करता था शोषण