खबर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेगा पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है तथा साथ ही कुछ स्थानों में तेज ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है जिसको लेकर चेतावनी दी गयी है।

यह भी पढ़ें -  दून में एक गोदाम से गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट की 22,100 डिब्बियां बरामद

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज और कल यानी 24 और 25 मार्च को राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इन दो दिन आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की भी संभावना है। ऐसे में दो दिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी परीक्षाएं, 19,106 छात्र होंगे शामिल

लड़कियों को ब्लैकमेल करता था भगोड़ा अमृतपाल, वीडियो रिकॉर्ड कर करता था शोषण