खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड की खो-खो टीम के पुरुष और महिला वर्ग में एक-एक मैच खेला। पुरुष वर्ग के पहले मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले डिफेंस करने का निर्णय लिया। पहली इनिंग में उत्तराखंड ने अच्छा अटैक कर 10 पॉइंट हासिल किये। 

लेकिन दूसरी इनिंग में महाराष्ट्र ने अपने दमदार अटैक से स्कोर में 36-10 की बढ़त ले ली। इसके बाद तीसरे राउंड में उत्तराखंड की टीम ने आक्रामकता से अटैक करने का प्रयास किया लेकिन वह स्कोर को 37-22 तक ही पहुंचा सकी। इस तरह पुरुष वर्ग में टीम अच्छे प्रयासों के बावजूद टीम 15 पॉइंट और एक इनिंग से मैच हार गई। महाराष्ट्र के कोच साप्टे राजेंद्र ने बताया कि उत्तराखंड की टीम ने पिछले सालों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और अपने खेल में काफी सुधार किया है।

यह भी पढ़ें -  रोते हुए थाने पहुंचा पति, बोला 'मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब', जानें क्या है पूरा माजरा

इसी तरह महिला वर्ग में भी उत्तराखंड की टीम को निराशा हाथ लगी। महिला वर्ग में उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले डिफेंस करने का निर्णय लिया जिसमें पहले राउंड में टीम महाराष्ट्र के तेज-तर्रार अटैक के आगे 32-6 से पराजित हो गई। इसके बाद टीम आगे के राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और महाराष्ट्र ने 37-14 से मैच अपने नाम कर लिया और प्रदेश की टीम 23 पॉइंट और एक इनिंग से हार गई।