खबर शेयर करें -

दुकान बंदकर जा रहा था घर, टेंपो में चढ़ने से पहले कार ने लिया चपेट में – परिजनों ने नहीं दी तहरीर, हादसा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में हुआ कैद

रात बारातियों की कार मौत बनकर सड़क पर दौड़ी। मुखानी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड पर घटी इस घटना में तेज रफ्तार कार ने एक सब्जी विक्रेता को अपनी चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर से बुरी तरह घायल सब्जी विक्रेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली। पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  24 फरवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): सिंह राशि वाले लेनदेन में रखें सावधानी, जानें अन्य राशियों का हाल

गैस गोदाम रोड पर घटी यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पूर्णागिरी कालोनी डहरिया निवासी साधू यादव (72 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह यादव गैस गोदाम रोड स्थित मैरी गोल्ड बैंक्वेट हाल के पास सब्जी की दुकान लगाते थे। शुक्रवार की देर रात वह दुकान बंद कर वह घर के लिए निकले थे और सड़क किनारे खड़े टेंपो में सवार होने ही वाले थे कि तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि हादसे को अंजाम देने वाली कार एक बारात में शामिल थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की हालत गंभीर

कार की टक्कर से साधू दूर जा गिरे और बुरी तरह लहूलुहान हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंची। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।