खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर शुक्रवार को एक टैक्सी जीप अनियंत्रित होकर गोरी नदी में गिर गई. हादसे के बाद से एक व्यक्ति गोरी नदी में लापता बताया जा रहा है.

जानकारी पर 14वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडिंग ऑफिसर राम भरत कुशवाह ने मिलम और लीलम चौकी से जवानों और चिकित्सा टीम को घटनास्थल पर भेजा. टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाला. मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी मुनस्यारी को रवाना किया.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक बोलेरो कैंपर टैक्सी वाहन यूके 05 टीए 5010 मिलम से मुनस्यारी आ रहा था. रेलकोट से दो किमी आगे वाहन अनियंत्रित होकर गोरी नटी में जा गिरा. मुनस्यारी के 17 वर्षीय दिव्यांशु, 38 वर्षीय पुष्पा देवी, मदकोट के 32 वर्षीय पुष्कर सिंह, 43 वर्षीय भगत सिंह, 22 वर्षीय कैलाश घायल हो गए.

आईटीबीपी सूत्रों के अनुसार, हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच साल से कम उम्र की बच्ची भी बताई जा रही है. हादसे के बाद जीप सवार लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया. रात में अंधेरा होने से रेस्क्यू में दिक्कत आई. एसडीएम खुशबू पाण्डे ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

मुनस्यारी दुर्घटना के घायलों का जाना हाला: पिथौरागढ़ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने बीती शाम मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत रेलकोट के समीप मिलम जा रहे कैम्पर वाहन के गोरी नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए व्यक्तियों से आज जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में मुलाकात की. सैनी ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का कुशलक्षेम जाना. उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीडीओ को घायलों की स्वास्थ्य स्थिति से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad