खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, रुद्रपुर 

उधमसिंह नगर जिले में नीली बत्ती और थ्री स्टार लगी कार में बैठकर लोगों के ऊपर रौब झाड़ने वाले 15 लोगों की पुलिस सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी. आरोपियों में एक नाबालिग भी है. 15 में से दो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि 13 के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है.

रामनगर निवासी युवती से चार लोगो ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दुष्कर्म करने वाला उसी का दोस्त 

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंतनगर थाने की सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि थ्री स्टार लगी हुई एक लग्जरी कार और उसके साथ चार अन्य कारें जिन पर नीली बत्ती लगी हुई है, मेट्रोपोलिस मॉल में पहुंची है. गाड़ियों में से उतरे लोगों के पास हथियार भी हैं, जिससे मॉल में डर का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सियाज कार में थ्री स्टार लगे हुए हैं, जो डीआईजी रैंक के अधिकारी को मिलती है. इसके अलावा पुलिस ने जब उन लोगों से हथियारों का लाइसेंस मांगा तो पांच में से दो लोगों के लाइसेंस यूपी के पाए गए हैं, इसके बाद पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उनके पूछताछ की.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

हल्द्वानी में आयोजित रैली में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी – बोले नकल विरोधी कानून लाना था बड़ा कदम,

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरेली का रहने वाला लड़का नीली बत्ती लगी गाड़ी का काफिला बनाकर घूमता है और कहीं भी मॉल आदि में जाकर धाक जमाता है. ताकि पार्किंग, खरीदारी, खाने-पीने आदि के पैसे आदि ना देने पडे़. इतना ही नहीं गाड़ी पर नीली बत्ती लगी होने के कारण आरोपी अपनी कार को प्रतिबंधित क्षेत्र में भी आसानी ले जाता है. पुलिस ने सभी वाहनों को सीज करते हुए 13 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दो अन्य को जेल भेज गया है. हालांकि मॉल प्रबंधक की ओर से अब तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर आते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

उत्तराखंड – अतिथि शिक्षकों की न्युक्तियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए पूरी खबर