लालकुआं । वन विभाग भाखड़ा रेंज हरीश चंद्र पांडे रेंजर का एक बड़ा अभियान ।
तराई पूर्वी वन प्रभाग रुद्रपुर के डीएफओ संदीप कुमार का आदेश जारी जंगलों से छेड़खानी करने वालों के ऊपर करे कड़ी कार्रवाई ।
उपप्रभागीय वनाअधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग श्रीमती शशि देव के निर्देशानुसार करी गई छापेमारी ।
हरीश चंद पांडे रेंजर के नेतृत्व में बच्चीनगर लामाचौड़ लिंक रोड पर की गई वाहनों की चेकिंग तब जाकर चेकिंग के दौरान बेशकीमती लकड़ी और गाड़ी की गई बरामद ।
चेकिंग के दौरान छोटा हाथी जिसका नंबर यूके 06 सी वी 7040 जो कि सफेद रंग का वाहन चेक करा गया जिसमें 7 गिल्टे जामुन के अवैध बरामद किए गए जिसके बाद गाड़ी और लकड़ी को वन अधिनियम की धाराओं में बंद कर उसका विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गया ।
हरीश चंद्र पांडे रेंजर इससे पहले टाटा के रेंजर थे और टांडा में रहते रहते उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम लिखवाई साथ ही कई तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा ।
कुछ दिनों बाद किसी कारण से उनका ट्रांसफर भाखड़ा रेंज हो गया और इस समय भांगड़ा के रेंजर हैं और लगातार वन तस्करों पर नकेल कसे हुए हैं ।
हरीश चंद्र पांडे रेंजर भाखड़ा रेंज तेज राम टम्टा उपराजिक रंजना रावत वन दरोगा अंजु भारती वन बीट अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी वाहन चालक देवी राम उपराजिक इस पूरी कार्रवाई में शामिल थे ।