मौसम
खबर शेयर करें -

9 अगस्त को जिले के समस्त कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत हेमन्त कुमार वर्मा ने 09 अगस्त को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत हेमन्त कुमार वर्मा ने 09 अगस्त को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

किरोड़ा पुल की सुरक्षा हेतु समस्त सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश

मानसून काल के दौरान जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार वर्षा के कारण किरौड़ा नाले के अपस्ट्रीम में अधिक मात्रा में पानी आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 में निर्मित किरोड़ा पुल के नीचे टनकपुर की ओर भारी मात्रा में कटाव हो रहा है। जिस कारण किरौड़ा पुल खतरे की जद में आ गया हैं। किरौड़ा पुल एकमात्र पुल है जो चंपावत व जनपद पिथौरागढ़ को जोड़ता है साथ ही चंपावत एवं पिथौरागढ़ के निवासियों को आवश्यक सेवाओं तथा सेना व अर्धसैनिक बलों के आवागमन तथा प्रत्येक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा के सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु प्र. जिलाधिकारी/ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष हेमंत कुमार वर्मा ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोहाघाट व चंपावत को निर्देशित किया है कि तत्काल किरोड़ा पुल की सुरक्षा हेतु समस्त सुरक्षात्मक उपाय किए जाए। जिस से किसी भी कारण/दशा में चंपावत एवं पिथौरागढ़ हेतु किराड़े नाले पर निर्मित पुल के कारण आवागमन बाधित ना हो।