खबर शेयर करें -

शुक्रवार को नमाज के दौरान बनभूलपुरा में लोगों की खासा भीड़ देखने को मिली। आठ फरवरी के बाद यह पहला जुमा था, जब बनभूलपुरा के लोग नमाज के लिए मस्जिदों में पहुंचे थे।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट रहा।

वहीं, बनभूलपुरा उपद्रव का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। फिलहाल पुलिस के पास उसे लेकर कोई खास सुराग भी नहीं है।आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए थे। स्थिति सामान्य होने के साथ नियमों में ढील दी गई। हालात सामान्य होने पर कर्फ्यू पूरी तरह से हटा दिया गया।

78 लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार

वहीं, शुक्रवार को पुलिस संग अर्धसैनिक बलों के जवान भी मुस्तैद थे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा, जोनल मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसपी सिटी हरबंस सिंह भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे थे। शांति व्यवस्था पूरी तरह बरकरार रही। वहीं, बनभूलपुरा मामले में पुलिस अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब भी पकड़ से दूर है।