खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली. जिसके बाद छात्रा स्कूल ही नहीं पहुंची. जब किशोरी की मां ने उसकी तलाश की तो पता चला कि छात्रा को एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है. फिलहाल, छात्रा की मां की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : मुखबिर की सूचना पर ढाबे पर जुए का भंडाफोड़, 11 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा है. 5 फरवरी की सुबह 8:15 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी. उसने स्कूल ड्रेस पहन रखी थी, लेकिन वह घर वापस नहीं आई. महिला ने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बाद में उसे जानकारी मिली कि एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

यह भी पढ़ें -  दो दिन पहले होटल में मिले अधेड़ प्रेमी युगल, अब जंगल में मिली लाश, हत्या और आत्महत्या के एंगल में उलझी पुलिस

पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. किशोरी की तलाश के साथ-साथ आरोपी की भी खोज शुरू कर दी है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी और छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द दोनों को बरामद कर लिया जाएगा.