मौसम
खबर शेयर करें -

उत्तर भारत में अगले दो से तीन दिन ठंड से राहत रहेगा. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई जगहों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विभोक्ष यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देशभर के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है.

उत्तराखंड, उत्त्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीर में मौसम ने करवट ली है. सुबह-सुबह बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. IMD के मुताबिक, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अगले दो से तीन दिन ठंड से राहत रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विभोक्ष के चलते देशभर के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में आज यानी 4 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

कैसा रहेगा देश का मौसम?

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की छिटपुट बारिश संभव है. वहीं, पंजाब, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में भी पश्चिमी विभोक्ष का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 4 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

You missed