खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर ‘आफत’ की बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. नैनीताल सांसद अजय भट्ट लगातार अधिकारियों से मौसम की जानकारी लेने के साथ ही दिशा निर्देश दे रहे हैं.

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नैनीताल जिले में भी देर रात से बारिश जारी है. बारिश के कारण जिले के अलग-अलग हिस्सों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी में 15 वर्षीय नाबालिग लापता 😟 | युवक पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप | पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा 👮‍♀️

वहीं, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से लोकसभा सांसद अजय भट्ट भी बारिश को लेकर लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाने में जुटे हैं. उनका कहना है कि उत्तराखंड में बारिश के कारण बिगड़ते हालातों पर सरकार की कड़ी नजर है. सभी जिलाधिकारियों से रोजाना अपडेट ली जा रही है.

यह भी पढ़ें -  💔 दिल दहला देने वाली वारदात 😢 | शराब के नशे में पिता ने 3 महीने के बेटे को खाई में फेंका, फिर खुद भी कूद गया | दोनों की मौत 😔

अजय भट्ट ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और आपदा के लिहाज से केंद्र सरकार पहले ही राज्य सरकार को पैसा दे चुकी है. भूस्खलन की चपेट में आ चुके गांवों के लिए सरकार विस्थापन की प्रक्रिया पर विचार कर रही है. अभी उत्तराखंड के अंदर ऐसे गांवों का सर्वे चल रहा है. रिपोर्ट तैयार होने पर गांव का विस्थापन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🌊 गंगा तट पर विदेशी महिला ने बिकिनी पहनकर लगाई गंगा में डुबकी 😳 | वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल 🔥 | नेटिज़न्स में बंट गए मत 🙅‍♂️🙆‍♀️

अजय भट्ट ने कहा कि आपदा को लेकर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक संपर्क में है. इस आपदा की घड़ी में भाजपा सरकार पूरे तन, मन, धन से जनता के साथ है. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है. उत्तराखंड के बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी जिलों के लिए देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad