मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार दिन प्रदेश में वर्षा का क्रम बना रह सकता है। सोमवार को बागेश्वर चंपावत व नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में हल्की वर्षा के साथ कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है। रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ीं।
उत्तराखंड में गाड़ी चलाने के बदले नियम, हर गाड़ी की अलग होगी स्पीड लिमिट
उत्तराखंड में बौछारों का दौर बना हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा के एक से दो दौर हो रहे हैं। मानसून आने के बाद से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो रही है।
बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार दिन प्रदेश में वर्षा का क्रम बना रह सकता है। सोमवार को बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में हल्की वर्षा के साथ कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है।
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ीं
रविवार को तड़के देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ीं। इसके बाद दोपहर में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। उधर, कुमाऊं में भीमताल में रिकार्ड 120 मिमी वर्षा हुई। बागेश्वर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित रहा। गढ़वाल में चारधाम समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने के साथ ही बूंदाबांदी से तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।
नैनीताल समेत कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। नैनीताल समेत कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, गढ़वाल में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है।