खबर शेयर करें -

अक्सर हम देखते हैं कि राजस्थान में अब लोग दहेज प्रथा के खिलाफ होने लगे हैं। यहां के लड़के और उसके घरवाले शादियों में दहेज तक नहीं लेते हैं। लेकिन सोचिए यदि इसके बाद भी कोई दुल्हन दूल्हे का सब कुछ लेकर फरार हो जाए तो कैसा होगा।

15 लाख के गहने लेकर फरार

इसी तरह का एक मामला राजस्थान के नागौर जिले से सामने आया है। यहां के लाडनूं कस्बे के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ गहने लेकर फरार होने और 15 लाख की डिमांड करने का मामला दर्ज करवाया है।

बगैर दहेज की शादी

पुलिस को दी शिकायत में जसवंतगढ़ निवासी मोहित प्रजापत ने बताया है कि 30 मार्च को उसकी शादी सुजानगढ़ के शहरी इलाके में रहने वाली सोनू नाम की लड़की से हुई। उन्होंने शादी में दहेज नहीं लिया लेकिन खुद की मर्जी से शादी के बाद अपनी पत्नी को लाखों रुपए के जेवरात बनवा कर दिए।

पहले मांगे रुपए, फिर दहेज लेकर फरार

शुरू में तो परिवार के मुताबिक वह ढलती गई लेकिन बाद में दुल्हन सोनू की डिमांड लगातार बढ़ती रही वह अपने पति मोहित से 15 लाख की डिमांड करती रही। लेकिन जब पति पैसे नहीं दे पाया तो दोनों के बीच लगातार झगड़ा बढ़ता रहा और अब दुल्हन सोनू लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गई।

You missed