रामगंगा नदी के किनारे पत्नी सुनीता की हत्या करने वाले शराबी पति गंगाधर के खिलाफ बेटी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को नशा उतरने पर पत्नी का हत्यारा अपने कृत्य पर पछताते हुए, बोला कि उससे बड़ी गलती हो गईं।
हालांकि, उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गढि़या रंगीन थाना क्षेत्र के गांव रापड़िया निवासी सुनीता (36) को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे पति गंगाधर राजस्थान में काम करने की बात कहकर निकला था। उसके साथ में दो साल का बेटा कैलाश भी था। रामगंगा नदी के किनारे उसने पत्नी की हत्या कर शव फेंक दिया था। करीब तीन बजे घर आने पर राज खुला था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था।
पुलिस के अनुसार, उसने शराब के नशे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। नशा उतरने के बाद गंगाधर ने अपने किए पर पछतावा जताया। उसने कहा कि बड़ी गलती हो गई। उसने पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
————-
बेटी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
-मां सुनीता की मौत के बाद बेटी सरिता ने गढि़यारंगीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उसने पिता गंगाधर को नामजद किया। सरिता ने तहरीर में बताया कि दोपहर में पिता के लौटने पर उसने सख्ती से पूछा, तब जानकारी हुई। इधर,गांव के प्रधान ने गांव के युवक को शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर भेज दिया था। करीब दो बजे तक उसके मायके पक्ष के लोग यहां पर नहीं पहुंचे। बताते हैं कि गंगाधर की करीब 18 साल पहले शादी हुई थी।
———-
गंगाधर से बचने को पानी में घुस गई थी सुनीता
-पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में होने के चलते गंगाधर ने सुनीता के साथ मारपीट शुरू कर दी। उससे बचने के लिए वह पानी में घुस गई। काफी देर तक नहीं निकलने पर वह खुद पानी में घुसा और पानी में डुबोने लगा। इसके बाद किसी धारदार चीज से वार कर हत्या कर दी।