देहरादून। मालसी डियर पार्क (जू) में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जू की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने जनहानि की स्थिति में सहायता राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी के संतुलन के साथ सतत विकास की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने पर्यटकों से जंगल सफारी और धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा के दौरान पर्यावरण की शुचिता बनाए रखने का आग्रह किया।उन्होंने बताया कि राज्य में इको-टूरिज्म के नए मॉडल पर कार्य जारी है, ताकि आमजन प्रकृति से जुड़ाव महसूस करें लेकिन पर्यावरण को क्षति न पहुंचे। इस दिशा में युवाओं को जोड़ते हुए सरकार ने “सीएम यंग इको-प्रिन्योर योजना” की शुरुआत की है। योजना के तहत एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने का संकल्प लिया गया है।