खबर शेयर करें -

देहरादून में गले में पहने काले धागे से सांस की नली कट जाने के कारण एक शख्स की मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला हादसा अनियंत्रित स्कूटर के डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ। बताया जाता है कि गले में पहने नायलॉन के काले धागे से श्वास की नली कट गई जिससे स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई।

घटना बुधवार देर रात के समय पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बेवाला की है। स्कूटर सवार खाने की डिलीवरी का काम करता था।

यह भी पढ़ें -  क्यों हल्द्वानी शहर में उड़ती है नियमों की धज्जियां, 10 दिन में 100 के ऑटो और ई-रिक्शा वाले चालान

पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक रात करीब 0245 बजे अभिषेक सहगल निवासी शक्ति विहार माजरा अपने स्कूटर से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर के पास एमडीडीए फ्लैट के सामने स्कूटर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको प्राइवेट एंबुलेंस से प्रकाश दीप अस्पताल माजरा देहरादून पहुंचाया गया। उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में पता चला कि अभिषेक सहगल ने गले में नायलॉन का काला धागा, चेन पहना पहनी थी। एक्सीडेंट के समय धागा कहीं फंसने और अभिषेक की श्वास नली कटने के बाद ज्यादा खून बहने के कारण मौत हो गई। चिकित्सकों ने नायलॉन का धागा घाव में अंदर फंसा होने की जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें -  गोल्डन कार्ड बना "ब्लैक कार्ड", सिस्टम में लापरवाही से मरीज परेशान

वीडियो वायरल होने के बाद लगाए गए रंबल स्ट्रिप

इस बीच देहरादून के घंटाघर पर बने स्पीड ब्रेकर को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन उझलकर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही कुछ वीडियो में दोपहिया चालक गिरते भी दिख रहे हैं। यहां काफी ऊंचा स्पीड ब्रेकर बनाने से यह स्थिति पैदा हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी नींद से जगा है। ब्रेकर की ऊंचाई अब कुछ कम कर दिए जाने के अलावा आगे-पीछे रंबल स्ट्रिप लगा दिए गए हैं। डीएम सविन बंसल ने बताया कि सभी स्पीड ब्रेकर मानकों के अनुरूप बनाए गए हैं। इससे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लग रही है।