खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक पर अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे के अपहरण का आरोप लगा है. बच्चे की मां (युवक की मामी) की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला और युवक के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन तक साथ रहने के बाद अनबन हुई तो आरोपी ने महिला के बेटे का अपहरण कर लिया. जिसके एवज में उसने मामी को अकेले लालकुआं बुलाया. शिकायत पर पुलिस ने लालकुआं से युवक को दबोचकर बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त कराया.

यह भी पढ़ें -  ❄️ उत्तराखंड में ख़त्म होगा सूखी ठंड का दौर! 5 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार 🌧️

पुलिस के मुताबिक, इंदिरा नगर की एक महिला कुछ समय से अपने भांजे के साथ ही रह रही थी. बीते दिनों युवक को छोड़कर वो घर लौट आई थी. इससे भांजा नाराज हो गया और उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के मासूम बेटे का अपहरण करने का मन बना लिया. वो टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को घर से ले गया. बच्चा जब काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला को चिंता हुई. कुछ देर बाद महिला के पास फोन आया और युवक ने उसे छोड़कर चले आने पर धमकाया. उसने मामी से अकेले वापस आने को कहा और ऐसा ना करने पर बेटे की हत्या कर शव नाली में फेंकने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला ने मामले की सूचना थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और महिला को युवक के पास जाने को कहा गया. पीछे से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगा दी गई. जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने मौके से ही मासूम को भी बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है.