ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हराकर आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है. टीम इंडिया को 5 रनों से हार झेलनी पड़ी. अब खिताबी मुकाबला रविवार (26 फरवरी) को खेला जाएगा. इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी.
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. केपटाउन में खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को 5 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. अब 26 फरवरी को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी.
सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 3.4 ओवर में 28 रनों पर ही शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 बॉल पर 52 और जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला.
इस तरह आखिरी 5 ओवर में भारत ने मैच गंवाया
माँ-बेटा क़त्ल – धोखा, डबल मर्डर और लाश के टुकड़े…
भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 14.3 ओवर में 133 रन बना दिए थे. हरमन और ऋचा घोष क्रीज पर थीं, तो यहां से लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी. मगर यहीं से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत की कहानी लिखी और अगले 5 ओवर में भारतीय टीम के 4 विकेट चटकाकर पूरी बाजी ही पलट दी.
133 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. हरमन 52 के स्कोर पर रनआउट हुईं. इसके दो रन बाद ही टीम को छठा झटका लगा और ऋचा भी 14 रन पर आउट हुईं. 157 के स्कोर पर स्नेह राणा 7वीं शिकार बनीं. जबकि 162 के स्कोर पर राधा यादव आउट होने वाली 8वीं खिलाड़ी रहीं. इस तरह भारतीय टीम जीता हुआ मैच हार गई.
भारतीय टीम 167 रनों पर आकर रुक गई
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे. टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए. शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली.
173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए.
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक – सावरकर को मिले भारत रत्न, नौकरियों में 80% कोटा
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टु-हेड
ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड देखा जाए, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बेहद कमजोर नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है. जबकि 23 में उसे हार मिली है. एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा था.
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 31
भारत जीता: 6
ऑस्ट्रेलिया जीता: 23
बेनतीजा: 1
टाई: 1
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासेन, मेगन स्कूट और डार्की ब्रॉउन.