खबर शेयर करें -

प्राइवेट सेक्टर के Bank का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 79 फीसदी कम होकर 55.07 करोड़ रुपये रह गया. बैंक की ओर से बीते शनिवार को ऐलान करते हुए कहा गया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे फंसे कर्जों (NPA) के लिए अधिक प्रावधान करना पड़ा.

स बैंक (Yes Bank) के शेयर होल्डर्स के लिए सप्ताह का पहला दिन सोमवार झटका देने वाला साबित हुआ. दो बुरी खबरों का असर बैंक के शेयरों पर देखने को मिला और Yes Bank Share पिछले बंद भाव से 12 फीसदी टूटकर ओपन हुए. जिन खबरों का शेयरों पर विपरीत असर हुआ, उनमें पहला खराब तिमाही नतीजे और दूसरा बॉम्बे हाईकोर्ट से एटी-1 मामले में मिली झटका शामिल है.

हाईकोर्ट ने दिया बैंक को झटका

सबसे पहले बात करते हैं यस बैंक को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिले झटके की. उच्च न्यायालय द्वारा अतिरिक्त टियर-1 (एटी1) बांडों को राइट-ऑफ करने के यस बैंक प्रशासक के मार्च 2020 के फैसले को रद्द करने का आदेश सुनाया गया. अब बैंक मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि बैंक द्वारा जारी किए गए अतिरिक्त टियर एटी 1 को बट्टे खाते में डाले जाने को रद्द करने वाले हाईकोर्ट के हालिया आदेश के खिलाफ बैंक सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की प्रक्रिया में है. यस बैंक ने मार्च 2020 में बेलआउट के हिस्से के रूप में 8,415 करोड़ रुपये के एटी-1 बॉन्ड को राइट ऑफ कर दिया था.

तिमाही नतीजों में नेट प्रॉफिट गिरा

दूसरा झटका यस बैंक के तिमाही नतीजों ने दिया. प्राइवेट सेक्टर के Bank का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 79 फीसदी कम होकर 55.07 करोड़ रुपये रह गया. बैंक की ओर से बीते शनिवार को ऐलान करते हुए कहा गया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे फंसे कर्जों (NPA) के लिए अधिक प्रावधान करना पड़ा, जिसका असर उसके नेट प्रॉफिट पर हुआ है. इस अवधि में बैंक की मुख्य नेट इंटरेस्ट इनकम 11.7 फीसदी बढ़कर 1,971 करोड़ रुपये, जबकि नॉन-इंटरेस्ट इनकम 55.8 फीसदी बढ़कर 1,143 करोड़ रुपये हो गई.

दिन भर लाल निशान में कारोबार

इन दोनों खबरों का प्रभाव बैंकिंग स्टॉक पर देखने को मिला. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही यस बैंक के शेयर (Yes Bank Stock) पिछली क्लोजिंग शुक्रवार से 12 फीसदी लुढ़ककर 17.35 रुपये के स्तर पर खुले. इसके बाद से पूरे दिन कारोबार में ये शेयर लाल निशान से हरे निशान पर नहीं आ सके. हालांकि, दिन का कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयरों में कुछ सुधार जरूर दिखाई दिया. कारोबार के अंत में शेयर 8 फीसदी गिरकर 18.15 रुपये पर बंद हुए.

Sensex-Nifty में तेजी

इस बीच बता दें Yes Bank के शेयरों में ये जोरदार गिरावट ऐसे समय आई, जबकि शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान में बंद हुआ. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 319.43 अंक या 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 60,941.20 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 90 अंक या 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 18,119 के स्तर पर बंद हुआ.

You missed